सागर (sagarnews.com)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया है कि राशन मित्र ऐप का पोर्टल एक सप्ताह से बंद होने के कारण अस्थाई राशन पर्ची बनाने का काम पूरी तरह ठप हो गया है। जिले के हजारों गरीब परिवार अस्थाई राशन पर्ची और राशन पाने के लिए शासकीय कार्यालयों के साथ-साथ राशन दुकानों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें : दलित महिला से मारपीट की जांच करेगी कांग्रेस की समिति
चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पोर्टल को तत्काल चालू कर जिले के राशन कार्ड धारक/ बिना राशन कार्ड अथवा बिना राशन पर्ची धारी गरीब परिवारों को अस्थाई राशन पर्ची / राशन का वितरण निश्चित समयावधि में कराया जाए।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने पिछले माह एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गरीब परिवारों को 5-5 माह का एक मुश्त नि:शुल्क राशन देने के निर्देश दिए थे। लेकिन चौधरी का दावा है कि गरीब परिवारों को राशन पर्ची जारी कर राशन वितरण करने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
डिस्क्लेमर : (सागर न्यूज़ डॉट कॉम इस दावे की पुष्टि नहीं करता कि राशन मित्र पोर्टल बंद है। जांच करने पर https://rationmitra.nic.in/default.aspx को चलते पाया गया।)
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें