सागर (sagarnews.com)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के ओपीडी गेट के बाहर रखे वॉटर फिल्टर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। वाटर फिल्टर से धुंआ निकलने लगा। अग्निशमन दल ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग बुझाई और अनहोनी होने से रोक दिया।
बताया गया है कि वाटर फिल्टर के लगातार चलने के कारण उसकी मोटर गरम हो गई और उसने आग पकड़ ली। अग्निशमन दल की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। बीएमसी के अग्निशमन दल को हाल ही में चाक चौंबंद किया गया है। फायर सुरक्षा हेतु 24 घंटे ट्रेंड कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है जो कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें