सागर (sagarnews.com)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नव-निर्मित 200 ऑक्सीजन बिस्तर वाले अस्थाई कोविड केयर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी उपस्थित थे। चौहान ने साथ ही ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रिफलिंग संयंत्र का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक हजार बिस्तर की क्षमता का अस्पताल बनाने की शुरुआत की गई थी लेकिन संक्रमण नियंत्रण में होने से अभी 200 बिस्तर से शुरुआत की जा रही है और अगर जरूरत पडी तो इसे तुरंत बढ़ाने के इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि पहली लहर के बाद हमने लापरवाही की थी, इसके बाद बेहद घातक दूसरी लहर आई। अगर वही फिर किया तो तीसरी लहर भी आ सकती है। इसलिए सावधानी नहीं छोड़नी है। उन्होंने लोगों को याद कराया कि कैसे सावधानी रखने के लिए लोगों को समझाया लेकिन लोग नहीं माने थे।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण तेजी से जारी है। किल कोरोना अभियान चलता रहेगा और टैस्टिंग में भी कमी नहीं आएगी। क्राइसिस मैनेजमेंट समितियां लोगों को जागरूक करेगी। दोबारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड एप्रोपिएट व्यवहार का पालन करना है और सभी को वैक्सीन लगवाना है क्योंकि यही सबसे अहम सुरक्षा कवच है।
#Bina में #COVID19 केयर अस्पताल का शुभारंभ तथा ऑक्सिजन बॉटलिंग एवं रिफलिंग संयंत्र का शिलान्यास। https://t.co/IJ0bpQJCiL
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 12, 2021
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कोरोना पर नियंत्रण करने में प्रदेश की उपलब्धि को दूसरे राज्यों के लिए केस स्टडी का विषय बताते हुए सराहना की। प्रदेश में जिस तेजी के साथ व्यवस्थाएं सुधारी गईं, वह सब सराहनीय है। मध्य प्रदेश ने क्राइसिस मैनेजमेंट समिति का जो मॉडल देश के सामने रखा है, वह अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर नहीं आएगी क्योंकि हमारे पास इस बीमारी से निपटने के लिए वैक्सीन है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही देश में एक ही दिन में करोड़ वैक्सीन बनने लगेंगे। पांच कंपनियों की वैक्सीन बनाने की क्षमता अगले महीने से एक करोड़ हो जाएगी।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, सांसद, विधायक और बीओआरएल के पदोधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें