बीना में 200 बिस्‍तर वाले अस्‍थाई कोविड अस्‍पताल का शुभारंभ

hospital-inauguration

सागर (sagarnews.com)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नव-निर्मित 200 ऑक्सीजन बिस्‍तर वाले अस्थाई कोविड केयर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी उपस्थित थे। चौहान ने साथ ही ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रिफलिंग संयंत्र का शिलान्यास भी किया।

cm-bina-covid

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक हजार बिस्‍तर की क्षमता का अस्‍पताल बनाने की शुरुआत की गई थी लेकिन संक्रमण नियंत्रण में होने से अभी 200 बिस्‍तर से शुरुआत की जा रही है और अगर जरूरत पडी तो इसे तुरंत बढ़ाने के इंतजाम किए गए हैं।

bina-hospital-cm-speech

उन्‍होंने याद दिलाया कि पहली लहर के बाद हमने लापरवाही की थी, इसके बाद बेहद घातक दूसरी लहर आई। अगर वही फिर किया तो तीसरी लहर भी आ सकती है। इसलिए सावधानी नहीं छोड़नी है। उन्‍होंने लोगों को याद कराया कि कैसे सावधानी रखने के लिए लोगों को समझाया लेकिन लोग नहीं माने थे।

उन्‍होंने कहा कि टीकाकरण तेजी से जारी है। किल कोरोना अभियान चलता रहेगा और टैस्टिंग में भी कमी नहीं आएगी। क्राइसिस मैनेजमेंट समितियां लोगों को जागरूक करेगी। दोबारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड एप्रोपिएट व्‍यवहार का पालन करना है और सभी को वैक्‍सीन लगवाना है क्‍योंकि यही सबसे अहम सुरक्षा कवच है।



केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कोरोना पर नियंत्रण करने में प्रदेश की उपलब्धि को दूसरे राज्‍यों के लिए केस स्‍टडी का विषय बताते हुए सराहना की। प्रदेश में जिस तेजी के साथ व्‍यवस्‍थाएं सुधारी गईं, वह सब सराहनीय है। मध्‍य प्रदेश ने क्राइसिस मैनेजमेंट समिति का जो मॉडल देश के सामने रखा है, वह अनुकरणीय है।

उन्‍होंने कहा कि तीसरी लहर नहीं आएगी क्‍योंकि हमारे पास इस बीमारी से निपटने के लिए वैक्‍सीन है। उन्‍होंने कहा कि जल्‍दी ही देश में एक ही दिन में करोड़ वैक्‍सीन बनने लगेंगे। पांच कंपनियों की वैक्‍सीन बनाने की क्षमता अगले महीने से एक करोड़ हो जाएगी।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, सांसद, विधायक और बीओआरएल के पदोधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और अन्‍य लोग उपस्थित थे।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021