पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

congress-petrol

सागर (sagarnews.com)। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातर वृद्धि तथा बेतहाशा महंगाई के विरोध में कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मकरोनिया स्थित पेट्रोल पम्प के समक्ष हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पेट्रोल व डीजल कीमतें बढ़ाकर मुनाफा कमा रही हैं। जनवरी में पेट्रोल 91.46 रुपए से बढ़कर अब 104.4 रुपए लीटर हो गया है। डीजल 81.82 रुपए से बढ़कर अब 94.16 रुपए हो गया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दो लाख 94 हजार करोड़ का टैक्स वसूला है।

प्रदर्शन को ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, प्रदेश सचिव राकेश राय, जिला उपाध्यक्ष आर. आर. पाराशर, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान आदि ने संबोधित किया ।

प्रदर्शन में वीरेन्द्र गौतम, सोनू जार्ज विलियम्स, निर्वाण सिंह ठाकुर, कमल रैकवार, भागीरथ सब्जी वाले, रोहित वर्मा, राजा बुन्देला, सुदीप पटेरिया, निशांत आठिया, गुड्डू रैकवार, रज्जू साहनी, प्रकाश अहिरवार, दुर्गेश अहिरवार, देवराज तिवारी, जगन्नाथ लारिया, धीरज खरे, सुभान्शु तिवारी, आकाश शर्मा  यज्ञेश तिवारी, पप्पू शर्मा, केशव चौधरी, चन्दन रैदास धर्मेन्द्र रजक आदि मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021