सागर (sagarnews.com)। बस ऑपरेटर्स संघ ने सरकार से 6 माह का टैक्स माफ करने और किराये बढ़ाने की मांग की है। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वे बस ऑपरेटर्स की माँगों के संबंध में वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर निराकरण करेंगे।
परिवहन मंत्री भोपााल में प्रदेश के बस ऑपरेटर्स संघ की माँगों के संबंध में संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। अपर मुख्य सचिव परिवहन एस एन मिश्रा, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन एवं बस आपरेटर्स की ओर से संघ के उपाध्यक्ष फौजदार एवं महामंत्री जे.के. जैन सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
संघ द्वारा अपनी तीन सूत्री माँगों, कोरोना काल में बसों का संचालन प्रभावित रहने से बसों का 6 माह का टैक्स माफ करने, के फार्म पर नान यूज फेस 100 रूपये करने एवं डीजल की कीमत में निरंतर वृद्धि के कारण किराये में वृद्धि करने का अनुरोध परिवहन मंत्री से किया।
परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि कोरोना की व्यथा किसी से छिपी नहीं है। हम और आप सभी ने इसको देखा भी है और भोगा भी है। अत: आपकी विवशता को समझते हैं। हम शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी के ध्यान में इसे लाकर निराकरण करेंगे।
राजपूत ने बस आपरेटर्स की माँगों के संबंध में अपर मुख्य सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराने निर्देश दिए। राजपूत ने ऑपरेटर्स से कहा कि बसों के संचालन में आप लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।
बस ऑपरेटर्स में सुरेन्द्र रानवानी,भोपाल संभाग, शिव कुमार शर्मा, उज्जैन संभाग, नरेन्द्र बुन्देला अध्यक्ष धार बस ऑपरेटर एसो. श्री रोहित पाण्डे सागर एवं मंगल सिंह बस आपरेटर बुधनी भी उपस्थित थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021