‘गौरवाणी रेडियो’ से होगा बुंदेली संस्कृति का संवर्धन और सामुदायिक विकास

gaurvani-radio

सागर (sagarnews.com)। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग को सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘गौरवाणी’ संचालित करने की स्वीकृति मिल गई है। भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने स्टेशन की फ्रीक्वेंसी आवंटित कर दी है। कुछ अन्य औपचारिकताओं के बाद इस रेडियो स्टेशन से प्रसारण आरम्भ हो जायेगा। रेडियो स्टेशन डॉक्टर हरीसिंह गौर को समर्पित करते हुए इसका नाम ‘गौरवाणी’ रखा गया है। इसका प्रसारण 89.6 मेगा हर्ट्ज़ पर होगा।

विभागाध्यक्ष एवं गौरवाणी रेडियो स्टेशन के प्रस्तावक डॉ. ललित मोहन ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की योजना के तहत विश्वविद्यालय में सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। सामुदायिक रेडियो का उद्देश्य आस-पास के विभिन्न स्थानीय समुदायों को उनकी जरूरत और महत्त्व के अनुसार रेडियो कार्यक्रम बनाना और प्रसारित करना है।

इस माध्यम से स्थानीय कौशल, रोजगार एवं संस्कृति का संवर्धन और संरक्षण होगा.’गौरवाणी’ रेडियो स्टेशन से जनसंचार के विद्यार्थी तो लाभान्वित होंगे ही, साथ ही बुन्देली संस्कृति के विकास और समृद्धि में एक नया आयाम जुड़ेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन रेडियो स्टेशन आरम्भ करने में प्रक्रियानुसार त्वरित सहयोग प्रदान कर रहा है।

आम जन और विद्यार्थी भी कर सकेंगे सहभागिता

संचार एवं पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक और मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने बताया कि रेडियों कार्यक्रम निर्माण में आम जन, स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों की सहभागिता प्राथमिकता में होगी। हिंदी और बुंदेली दोनों भाषाओं में इसका प्रसारण होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, कैरियर काउंसिलिंग, कृषि सहित कई मुद्दों पर रेडियो के कार्यक्रम प्रसारित किये जाएंगे जिसका लाभ स्थानीय समुदाय को होगा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021