ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्‍प्‍लैक्स के विस्थापन की कवायद शुरू

transportnagar-survey

सागर (sagarnews.com)। ट्रांसपोर्टर्स और मैकेनिकों को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने एवं शहर में यातायात सुगम बनाने की दृष्टि से प्रस्‍तावित ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्‍प्‍लैक्स को लेकर फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बरसों से लंबित इस प्रस्‍ताव पर वास्‍तव में कोई काम नहीं हो पाया है। जबकि यह बात काफी पहले ही मान ली गई थी कि सागर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्‍प्‍लैक्स का विस्थापन अति आवश्यक है।

स्मार्ट सिटी के माध्यम से ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण हेतु टेंडर जारी कर दिया गया है। ट्रांसपोर्ट नगर को दो चरणों में विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में प्लॉट का डेवलपमेंट कर सड़क, नाली, पानी, बिजली जैसे अधोसंरचना के काम कराए जाएंगे।

विधायक एवं कलेक्टर ने प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का किया निरीक्षण

विधायक शैलेंद्र जैन और कलेक्टर दीपक आर्य ने भैंसा बाइपास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्‍प्‍लैक्स के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्‍होंने निरीक्षण के दौरान पटवारी को निर्देशित किया तत्काल पूरी भूमि का सीमांकन कर चिन्हित करें और उसकी तार फेंसिंग कर जगह सुनिश्चित करें। रैमकी कंपनी द्वारा लगाए गए कचरे के ढेर को अविलंब हटाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अगले सप्ताह शहर के सभी ट्रांसपोर्टरों के साथ विधायक शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें उनके सुझाव लेकर एवं सहमति बनाकर कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत एवं संबंधित इंजीनियर उपस्थित रहे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021