सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि नव दुर्गा उत्सव के द्वारा समापन के अवसर पर कोई भी मूर्ति समिति राजघाट बांध पर मूर्ति विसर्जन नहीं करें। इसके लिए भोपाल रोड स्थित बड़ी नदी लेहदरा नाका, बन्नाद एवं चितौरा में बेबस नदी घाट पर व्यवस्थाएं की गई है।
उन्होंने बताया कि राजघाट पर मूर्ति विसर्जन नहीं हो इसके लिए नवीन आरटीओ कार्यालय के पास पुलिस तैनात की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में राजघाट पर मूर्ति-विसर्जन नहीं हो क्योंकि यह केवल पेयजल के लिए है।
नगर निगम आयुक्त ने किया विसर्जन स्थल का निरीक्षण
नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ने अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया के साथ गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन स्थल बड़ी नदी पर लेहदरा नाका पहुंचकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
विसर्जन स्थल पर गोताखोर, नाव, होमगार्ड के सैनिक तैनात किए गए हैं और प्रकाश व्यवस्था की गई है। विसर्जन स्थल बड़ी नदी पर दुर्घटना को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। दुर्गा समितियों द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद नगर निगम एवं होमगार्ड पूरे विधि विधान से मूर्तियों का विसर्जन करेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा विसर्जन स्थलों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं हैं । जिसमें प्राथमिकता के रूप में सुरक्षा हेतु गोताखोर, नाव, होमगार्ड के सैनिक एवं पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं । @JansamparkMP pic.twitter.com/1OFdqvxqLQ
— PRO JS Sagar (@projssagar) October 15, 2021
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021