सागर (sagarnews.com)। जिले में एक बार फिर 18 अक्टूबर को वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जाएगा। इस बार प्रशासन हर गांव और वार्ड में होने वाले इस अभियान के दौरान पहले डोज के अलावा दूसरा डोज देने के लिए भी नागरिकों को चिह्नित करने का प्रयास करेगा।
कलेक्टर दीपक आर्य ने समीक्षा बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान का शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए काम करें।
आर्य ने कहा कि 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाला वैक्सीनेशन महा अभियान में प्रथम डोज के साथ साथ दूसरा डोज लगाने के लिए समस्त आवश्यक प्रयास किए जावे और इसके लिए ग्राम पंचायतों के ग्रामवार एवं नगरी निकाय में वार्डवार वैक्सीनेशन से वंचित व्यक्तियों की सूची तैयार करें। उनका शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि प्रथम डोज लगवा चुके उन व्यक्तियों को अवश्य ही दूसरा डोज लगाएं जो व्यक्ति दूसरे डोज लगाने की पात्रता रखते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए जो भी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। मोबाइल टीमों का भी गठन किया जाए। जिसके माध्यम से कोई छूटे न योजना के तहत घरों पर, खेतों पर एवं अन्य कर्तव्य स्थलों पर जहां जो मिले वहां वैक्सीनेशन करने के लिए अतिरिक्त टीमों का गठन किया जाए।
उन्होंने जिले की समस्त क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य, जनप्रतिनिधियों, अंत्योदय समिति के सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की प्रतिनिधियों ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों के माध्यम से वैक्सीनेशन महाअभियान में जिले को शत प्रतिशत कराने की अपील भी की है।
उन्होंने कहा कि जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन है सही उपाय के साथ सुरक्षा कवच है और इसके लिए आप सबका सहयोग के माध्यम से ही जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाली वैक्सीनेशन महाअभियान में सहयोग प्रदान करें।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021