सागर (sagarnews.com)। भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस 20 माह बाद शनिवार से दोबारा चलने लगी है। रात 9 बजे ट्रेन सागर पहुंचने पर सांसद राजबहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर दमोह रवाना किया।
इससे पहले केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शाम 5:56 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पटेल ने भी ट्रेन में भोपाल से विदिशा तक सफर किया। ट्रेन का परिचालन शुरू होने से हजारों अपडाउनर खुश हैं।
ट्रेन 01161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से शाम 5:55 बजे चलकर, रात 10:45 बजे दमोह स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 01162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एसप्रेस स्पेशल दमोह स्टेशन से तडक़े 5:30 बजे चलकर सुबह 10:35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यह भोपाल व दमोह के अलावा विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, बीना, खुरई, सागर, मकरोनिया, गणेशगंज एवं पथरिया स्टेशनों पर ठहरेगी।
माननीय केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल की बहाली सेवा को हरी झंडी दिखाई व प्रसन्नता व्यक्त की। #wcr @BhopalDivision @drmkota @drmjabalpur pic.twitter.com/Z0smbRkoOd
— West Central Railway (@wc_railway) October 16, 2021
माननीय केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दि. 16.10.21 को भोपाल स्टेशन पर गाड़ी संख्या 01161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल की बहाली सेवा को हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना किया। @BhopalDivision @drmkota pic.twitter.com/YMp3ZvCjD4
— West Central Railway (@wc_railway) October 16, 2021
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021