सागर (sagarnews.com)। खुरई विधानसभा क्षेत्र में तीसरी नई नगर परिषद का गठन होने जा रहा है। इस नई परिषद को बरोदिया कलां के नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।
प्रस्तावित नई नगर परिषद में बरोदिया कलां समेत आसपास की 6 ग्राम पंचायतों का समावेश किया जाएगा। नई परिषद का क्षेत्रफल 8318 हैटेयर से अधिक होगा। इस नई परिषद को लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने अगले 30 दिन के भीतर स्थानीय निवासियों से दावे-सुझाव मांगे हैं। बीते एक साल में खुरई विस क्षेत्र में मालथौन व बांदरी नगर परिषद का गठन हो चुका है। जबकि खुरई काफी पहले से नगर पालिका के रूप में गठित है।
डेली न्यूज़ को सहयोग देने के लिए यहां क्लिक करें
23 गांवों को मिलाकर गठित होगी नई परिषद प्रस्तावित बरोदिया कलां परिषद में बरोदिया कलां ग्राम पंचायत के बरोदिया कलां, प्रेमपुरा, डबडेरा के डबडेरा, मिरगावली, चुरारी, ढंडली, धौर्रा, बीकोरकलां के बीकोरकलां, सिमरियागरय, गंभीरिया, बीकोरकलांखुर्द, दरी के दरी, मड़खेड़ा, बीकोरखुर्द, बनखिरिया के बनखिरिया, चक, बनखिरिया, तिगराखुर्द, चौकाकलां, चौकाखुर्द, हनौता और उमरई ग्राम पंचायत के उमरई व खैरा गांव को शामिल किया गया है। गठित होने वाली नगर पंचायत का विकासखंड मालथौन रहेगा।
नई परिषद बनने से प्रभावित होगा पंचायत का आरक्षण रोस्टर
एक ओर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग यह नई परिषद गठित करने की तैयारी में है। वहीं दूसरी ओर राज्य शासन का स्थानीय निर्वाचन आयोग प्रदेश भर में पंचायतीराज के चुनाव कराने की तैयारी में है। इस स्थिति में अगर परिषद के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ती है तो फिर खुरई तहसील के पंचायती आरक्षण रोस्टर का प्रभावित होना तय है। कलेटर को नए सिरे से खुरई के सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं महिला के लिए जातिगत आरक्षण करना होगा।
मुमकिन है कि नए सिरे से आरक्षण रोस्टर तैयार करने के फेर में आगामी पंचायत चुनावों का कार्यक्रम भी आगे-पीछे करना पड़े। यहां बता दें कि राज्य सरकार दिसंबर २०२१-जनवरी २०२२ के बीच पंचायतीराज के चुनाव कराने की तैयारी कर रही है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021