सागर (sagarnews.com)। लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण व उन्नयन की दिशा में चल रहे तीन प्रमुख कामों में से एक नाला ट्रैपिंग वर्क पूरा होने के करीब पहुंच गया है। कॉन्ट्रेक्टर की टीम ने शहर के प्रमुख नालों को झील के अंदर बिछाई गई पाइपलाइन से जोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक तीन मढि़या से बस स्टैंड, शहनाई गार्डन के सामने वाले नालों को पाइपलाइन से कनेक्ट करते हुए उनका गंदा पानी मोगा की तरफ बहाया जा रहा है। कॉन्ट्रेक्टर के अनुसार अगले सप्ताह झील के दूसरे छोर यानी चकराघाट व उसके आसपास के घाटों की ओर से जुड़ने वाले नालों को पाइपलाइन से जोड़ कर मोगा की तरफ बहाव शुरु करा दिया जाएगा।
निर्माण एजेंसी सागर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बीते एक साल से झील की सफाई-घाटों का सौंदर्यीकरण, मोगा बंधान का सुदृढ़ीकरण और नालों के गंदे पानी को झील में मिलने से रोकने का काम किया जा रहा है। इनमें से फिलहाल नाला ट्रैपिंग ही पूर्ण होने की कगार पर पहुंची है। दिसंबर के मध्य तक ग्रेविटी बार के सामने वाला नाला जोड़ देंगे।
निर्माण एजेंसी के अनुसार झील में मिलने वाले प्रमुख बड़े नालों में से एक शहनाई गार्डन के सामने वाला पाइपलाइन से जोड़ दिया गया है। अब दूसरा बड़ा नाला ग्रेविटी बार, जिला अस्पताल रोड पर है। इसके लिए संजय ड्राइव के बाजू से एक चैंबर बनाया जा रहा है। जहां से पाइपलाइन बिछाते हुए इस नाले को भी कनेट कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में बालक कॉ्पलेक्स के पीछे की तरफ वाले नाले को भी जोड़ा जाएगा। यह काम नवंबर के मध्य तक पूरा होने की उ्मीद है।
नालों का पानी झील में मिलने से रुकने पर जल्द सूखेगी
नालों का पानी झील में नहीं जाएगा तो झील साफ होगी ही लेकिन फिलहाल इसका बड़ा फायदा झील के सूखने के रूप में मिलेगा। मिट्टी में तेजी से नमी कम होगी। जिसके चलते डी-सिल्टिंग का काम शुरू किया जा सकेगा। मानसून व उसके बाद की बारिश के चलते इन नालों से झील में काफी मात्रा में पानी भर गया है। इसके कारण जनवरी तक दोबारा काम शुरू होना मुमकिन नहीं था। लेकिन अब नाले ट्रैप हो जाने के कारण दिसंबर या उसके पहले ही डी-सिल्टिंग का काम शुरू किया जा सकेगा। निर्माण एजेंसी के अनुसार झील में 5300 मीटर की पाइपलाइन बिछना है। यह काम लगभग पूरा हो गया है। केवल छोटे बड़े नालों को पाइपलाइन से जोड़ना बाकी है। फिलहाल 2800 मीटर की पाइपलाइन नालों से जोड़कर गंदे पानी का बहाव शुरू किया गया है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021