ट्रस्‍ट ने खुदकुशी की कोशिश करने वाले दंपति के खिलाफ एसपी को सौंपा ज्ञापन

crime

सागर (sagarnews.com)। बड़ा बाजार के देव लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर उसके किरायेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ट्रस्‍ट का आरोप है कि प्रदीप सोनी उर्फ गोलू श्री देव लक्ष्मीनारायण मंदिर में व्यवस्थाएं संभालता था। कुछ समय पूर्व उसने ट्रस्ट के कार्यों में गड़बडिय़ां की थीं। सोनी ने अपनी पत्‍नी के साथ जहर खाकर आत्‍महत्‍या करने का प्रयास किया था।

ट्रस्‍ट ने अपने ज्ञापन में कहा है कि सोनी ने अपनी पारिवारिक समस्याएं बताकर ट्रस्ट से इस्तीफा दिया था लेकिन उसके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया था। कमेटी के सदस्यों ने उससे इस्तीफा का कारण और मंदिर का पूरा हिसाब बताने के लिए कहा था। लेकिन वह मोबाइल पर इस्तीफा भेजकर चला गया था।

उसने ट्रस्ट का मकान खाली नहीं किया था। 26 अक्टूबर को मंदिर में ट्रस्ट की मीटिंग हुई तो पुन: उसे मकान खाली करने के लिए बोला गया। जिसके बाद प्रदीप सोनी ने मंदिर के गेट के पास ट्रस्टियों को गालीं दीं। और धमकी दी कि यदि दो लाख रूपए दोगे तभी मकान खाली करेंगे। यदि किसी ने जबरदस्ती की तो सब लोग जेल जाने के लिए तैयार रहना।

इसके बाद 30 अक्टूबर को सूचना मिली कि युवक और उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और बयान में मंदिर कमेटी के संरक्षक समिति के सदस्य पवन जडिय़ा और शरद जडिय़ा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में मंदिर कमेटी ने मांग की है कि कमेटी के सदस्यों पर लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक पर मामला दर्ज किया जाए।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021