सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापिस लेने दवाब बना रही पुलिस

cm-helpline

सागर (sagarnews.com)। राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मेहगोद निवासी राजू रजक ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे विकास रजक पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज है। जिनके द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था, वह लोग राजीनामा करने को लेकर उसको अपने साथ ले गए थे। ेजिसके बाद से अब तक विकास रजक का उनके परिजनों को कोई भी पता नहीं है।

मामले की शिकायत करने परिजन राहतगढ़ थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस कर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज न करते हुए विकास रजक को आरोपी बताकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। परेशान होकर राजू रजक ने अपने परिजनों के साथ कई बार एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन भी दिया। परिजन अब कलेक्ट्रेट ऑफिस में न्याय के लिए गुहार लगाने पहुंचे। राजू रजक ने बताया कि उन्होंने 181 पर शिकायत भी की।

जिसके बाद राहतगढ़ थाना पुलिस द्वारा बार-बार उसे फोन कर शिकायत वापस लेने हेतु गाली गलौज कर अभद्र भाषा में धमकाया गया। पुलिस 181 की शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रही है। एक ओडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया परभी वायरल हो रही है। जिसमें पुलिस द्वारा पीडि़त से दवाब बनाया जा रहा है कि वह अपनी 181 की शिकायत वापस ले।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021