सागर (sagarnews.com)। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष और कलेक्टर दीपक आर्य ने विश्वविद्यालय रोड के किनारे भू-स्खलन रोकने के लिए बनाई गई रिटेनिंग वॉल पर डॉ. हरीसिंह गौर के जीवन को चित्रों के जरिये उकेरने के निर्देश दिए। दीवार पर डॉ. गौर की विभिन्न तस्वीरों के साथ ही उनके दान, समर्पण, शिक्षा, त्याग और समाज के लिए योगदान का सुंदर चित्रण किया जाए। निर्माणाधीन विश्वविद्यालय रोड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ये निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
गुरुवार को कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक आर्य अधिकारियों, इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ निर्माणाधीन विश्वविद्यालय रोड और स्मार्ट रोड-2 का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने रिटेनिंग वॉल पेंटिंग का प्रजेंटेशन देखा और कहा कि इस दीवार पर इस तरह से गौर साहब के जीवन का चित्रण किया जाए कि लोगों को न सिर्फ उनके बारे में सभी जानकारियां मिलें, बल्कि वे तथ्य भी सामने आएं, जो अभी आम जनता नहीं जानती। लोगों को डॉ. गौर के जीवन से शिक्षा भी मिले।
उन्होंने कहा कि दीवार के बीच में गौर साहब का म्यूरल भी लगाया जाए और लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी रहे। इसके अलावा दीवार के आसपास के इलाके में सुंदर घास लगाकर ग्रीनरी की जाए। कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक आर्य ने गौर मूर्ति के पास बनाए गए सेल्फी प्वाइंट के आसपास ग्रीनरी करने और रैलिंग बदलने के निर्देश भी दिए। यहां एक हाईमास्ट लाइट भी लगाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने घाट के बीच में बनाए जा रहे सिटिंग एरिया का निर्माण कार्य भी देखा और यहां लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सेंड स्टोन की रैलिंग लगाने के निर्देश दिए। यहां पर भी एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। उन्होंने पाथवे के बीच में आ रहे पेडों को सुरक्षित करने और उन पर रेडियम लगाने के लिए कहा। साथ ही जहां-जहां पाथवे के पास से लोगों को गुजरना है, वहां स्लोप बनाने और पाथवे की ऊंचाई समतल रखने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद उन्होंने सिविल लाइंस चौराहा से तिली तिराहा तक बनाई जा रही स्मार्ट रोड-2 का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि 30 नवंबर तक सडक का काम पूरा करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक आर्य ने कहा कि एसआर-2 में जहां पर विवि रोड जुड रही है, वहां इस तरह से लेवल मिलाएं कि आवागमन में रुकावट न आए। इसके बाद उन्होंने ड्रेन, डक्ट और सडक निर्माण का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सडक निर्माण के कारण यदि कहीं सीवर लाइन को नुकसान हुआ है तो उसे चैक करें और आवश्यक सुधार कराया जाए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021