लाखों रुपए के नोटो से हुआ भगवान का श्रृंगार

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)।देव उठनी एकादशी के अवसर पर सोमवार को भीतर बाजार स्थित शीतला माता मंदिर में भगवान का करीब दस लाख से अधिक के नोटों व सोने चांदी से श्रृंगार किया गया। इस दौरान लक्ष्मीनारायण भगवान और शीतला माता की 11 सौ दीपों से आरती उतारकर भोग अर्पित किए गए।

देव उठनी एकादशी पर मंदिर में फूलों के साथ-साथ दीपों व सौ, दो सौ के असली नोटों से श्रृंगार किया गया। क्षेत्र के लोगों ने राधा-कृष्ण भगवान के दरबार में दीपों से मनमोहक सजावट की। इसके अलावा शीतला माता के दरबार व लक्ष्मीनारायण भगवान के चित्र के आसपास सौ, दो सौ के नोटों की लड़ी व फूल नुमा आकृति से सिंहासन में सजावट की गई। पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा नोटों की कई लड़ी सजाई गई थी और मंदिर के अंदर आलम यह था कि सिंहासन से लेकर दीवारों तक में नोट ही नोट नजर आ रहे थे। मंदिर परिसर में श्रीदेव लक्ष्मीनारायण महा दीपोत्सव मनाते हुए क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा 11 सौ दीपों से भगवान की महाआरती की गई। मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ के चलते यहां मेले जैसा माहौल था। भीतर बाजार में रहने वाले सैंकड़ों श्रद्धालु और महिलाएं यहां भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचे और प्रसादी अर्पित की गई। करीब सौ साल से अधिक पुराने शीतला माता मंदिर में देव उठनी एकादशी पर हर वर्ष धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। यहां दस लाख से अधिक राशि के नोटों व सोने चांदी के आभूषणों से पहली बार श्रृंगार हुआ है, जिसे देखने के लिए यहां भक्तों की भीड़ लगी रही।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021