सागर (sagarnews.com)।सिहोरा पुलिस चौकी में पदस्थ लापता आरक्षक का शव खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के बमनौरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है पास ही में आरक्षक की बाइक और उसके पास रखे जब्ती के दो कट्टे कारतूस व अन्य सामान भी बरामद हुआ है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है!
राहतगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरा पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक रवि कांत पांडे रविवार सुबह से लापता थे शनिवार को वह सिहोरा से कर्रापुर के पास स्थित अपने गांव गए हुए थे। गांव से लौटते समय थाने में जप्त किसी मामले का उनके पास दो कट्टे कारतूस व केस डायरी भी थी जिसे जिला कोर्ट में जमा करते हुए उन्हें चौकी में आमद देनी थी रविवार की सुबह तो वह घर से निकले लेकिन कुछ देर बाद उनका कोई पता नहीं चल सका कर्रापुर के पास से उन्होंने अपने मोबाइल द्वारा भाई को फोन भी किया था!
जांच पड़ताल में कर्रापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास उनके पास रखा जब्ती के सामान में लिपटा कपड़ा मिला था परिजनों की शिकायत पर कर्रापुर पुलिस चौकी में आरक्षक रवि कांत पांडे के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी इसके बाद सोमवार की सुबह उनका शव बीना सागर रेलवे ट्रैक पर ग्राम बंबोरा के पास मिला बताया जा रहा है कि आरक्षक कुछ दिनों से डिप्रेशन में था।
पुलिस के अनुसार लापता होने से पहले आरक्षक रवि कांत ने अपने चचेरे भाई को मोबाइल फोन पर मैसेज किया था जिसमें उसने लिखा था कि माता-पिता का ख्याल रखना मुझे यहां से उठाकर ले जाना इस संदेश के साथ ही उसने अपनी मोबाइल लोकेशन भी चचेरे भाई को भेजी थी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021