जमीन को लेकर हुए विवाद में मामा ने किया पिता-पुत्र पर लाठी से हमला

fight

सागर (sagarnews.com)। जमीन विवाद को लेकर सगे मामा ने पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया जिन्हें घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। मामला कोतवाली थाना अंतर्गत मधुबन गार्डन के पास का है।

कोतवाली थाना अंतर्गत मधुबन गार्डन के पास घात लगाए बैठे आरोपियों ने दुकान से लौट रहे भरत अहिरवार और उसके पिता पर लाठी डड़ों से जानलेवा हमला कर दिया। पीडि़त के मुताबिक जमीन विवाद के मामले में फैसला भरत अहिरवार के पक्ष में आने से आक्रोशित होकर भरत के सगे मामा संतोष अहिरवार ने शेखर अहिरवार, रानू अहिरवार, अजय अहिरवार के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में भरत अहिरवार और उसके पिता को सिर में , हाथ में, कमर में एवं पीठ में गंभीर चोटें आईं हैं। जिसके बाद कोतवाली थाना नें विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021