कुएं में नहाने गया युवक डूबा, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला शव
सागर (sagarnews.com)। सानौधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव कुएं में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मकरोनिया रजाखेड़ी निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र पिता पीतम रजक रविवार की दोपहर पिकनिक मनाने गया था लेकिन वापिस नहीं आया तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कुएं में युवक की तलाशी के लिए एसडीआरएफ टीम को सूचित किया। शाम करीब 4 बजे एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने युवक का शवकुएं से निकाल लिया।
रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ से सैनिक करण, देवेंद्र प्रताप, विनायक ठाकुर, रामानंद, सुखदेव सिंह ने कुएं में रेस्क्यू कर युवक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पिकनिक मनाने गया युवक कुएं में डूबा