सवा एकड़ खाली पड़ी जमीन पर बनाया जा रहा आधुनिक पार्क
सागर (sagarnews.com)। न्यू ऑफिसर्स कॉलोनी में नालों के बीच झाडियों को साफ कर सर्वसुविधायुक्त पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। यहां न सिर्फ पाथवे और ग्रीनरी होगी, बल्कि बच्चों को खेल सुविधाएं और युवाओं के लिए ओपन जिम भी रहेगा। यहां से गुजरे पक्के नालों पर लकडी के पुल बनाएं जाएंगे। इन नालों में बारिश के मौसम में पहाडी का पानी बहता है। सोमवार को स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने इस पार्क एंड प्ले एरिया के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा न्यू ऑफिसर्स कॉलोनी में अनुपयोगी पडी करीब सवा एकड जमीन पर पार्क एंड प्ले एरिया का निर्माण कराया जा रहा है। इस जमीन से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क के तहत दो तरफ से पक्के नाले बने हुए हैं। इन नालों पर सुरक्षा के लिहाज से रैलिंग लगाई जाएगी और पार्क में घूमने वालों के लिए लकडी के पुल बनेंगे। पार्क में सुंदर ग्रीनरी, पाथवे के साथ चिल्ड्रन प्ले एरिया भी बनेगा। इसके अलावा एक ओपन जिम भी बनाया जा रहा है। आउटडोर टेबल टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा भी पार्क के अंदर ही दी जा रही है। पार्क में एक ओर की सडक पर दो प्रवेशद्वार और दूसरे तरफ की सडक पर एक प्रवेशद्वार बनाया जाएगा। दोनों तरफ प्रवेशद्वार के पास ही पार्किंग बनाई जाएगी। स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि पार्किंग स्पेस में पेवर ब्लॉक लगाए जाएं और नालों पर रैलिंग लगाएं। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सेहत का ध्यान रखते हुए उन्हें अपने घर के आसपास खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर में 48 पार्क एंड प्ले एरिया विकसित किए जा रहे हैं। जगह की उपलब्धता को ध्यान में रखकर खेल सुविधाएं भी पार्क में ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी 16 पार्कों का निर्माण कार्य चल रहा है।
इस दौरान असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चौरसिया, एसई राघव शर्मा समेत पीएमसी के इंजीनियर और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सवा एकड़ खाली पड़ी जमीन पर बनाया जा रहा आधुनिक पार्क