सागर (sagarnews.com)। नगर निगम क्षेत्र में 6 दिसम्बर तक नगर निगम के नागरिकों का 100 प्रतिशत प्रथम डोज का लक्ष्य हासिल कर लिया है। शहर की 81 प्रतिशत जनता को दोनों डोज लग चुके हैं।
निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने कहा कि सबके सहयोग से यह लक्ष्य हासिल हो सका है। परंतु अभी भी जो व्यक्ति दूसरे डोज के लिए शेष हैं और उनके डोज का समय आ गया है तो प्रदेश सरकार द्वारा 8 दिसम्बर को टीकाकरण महा अभियान में टीकाकरण कराकर नगर में दोनो डोजों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर प्रदेश के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले बड़े शहरों की सूची में सागर शहर का नाम दर्ज कराएं।
#MPVaccinationMahaAbhiyan
_
नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने सभी पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि, बिना डरें वैक्सीन लगवाएं । नगर निगम के 48 वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा । वैक्सीनेशन टीम घर-घर दस्तक देगी और वैक्सीन लगाएगी । आप सभी उनका सहयोग करें । @JansamparkMP pic.twitter.com/pAb2IYkRmH— PRO JS Sagar (@projssagar) December 2, 2021
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021