सागर (sagarnews.com)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को यहां बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर की गई तैयारियों की भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा पूरे प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकने की कोशिश की जा रही है। इसीलिए अपने साथियों के साथ यहां आकर तैयारियों को देखा। बीएमसी में की गई व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं। बीएमसी के पास पर्याप्त बिस्तर, ऑक्सीजन बैड, वेंटीलेटर, कंसनट्रेटर आदि उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली बार यहां 8 केएल की जरूरत पड़ी थी और अब यहां 26 केएल की क्षमता के ऑक्सीजन कैप्सूल इनके पास उपलब्ध है। बीना रिफायनरी में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट इस महीने के अंत तक काम करने लगेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर को आने से रोकन के लिए सबके सहयोग की जरूरत है। टीकाकरण का काम पूरी तेजी से चल रहा है। प्रदेश में 94 फीसदी लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है और 74 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन के अलावा संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य, बीएमसी के डॉक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का भ्रमण करने के पश्चात स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दे रहें है….@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP pic.twitter.com/HUTuWzOrwf
— PRO JS Sagar (@projssagar) December 10, 2021
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021