तिरंगा यात्रा का सागर पहुंचने पर जगह जगह पर हुआ भव्य स्वागत

tiranga-yatra

सागर (sagarnews.com)। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अमृत महोत्सव समिति सागर द्वारा आयोजित तिरंगा साइकिल यात्रा का आज सागर में अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ। साइकिल यात्रा का 24 जनवरी को राहतगढ़ किला परिसर में समापन होगा

समिति के सदस्य एवं यात्रा के संयोजक संतोष ने बताया कि 20 जनवरी को हीरापुर से शुरू हुई यात्रा के मार्ग में आने वाले नगर कस्‍बों में नागरिकों को एकत्रित कर स्वतंत्रता संग्राम के बारे में बताया जाता है। ग्रामों में ग्रामीण जनों को एकत्रित कर एक जनसभा की जाती है, जिसमें स्वाधीनता के 75 वर्ष में बुंदेलखंड के योद्धाओं का योगदान पर स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा भारत विषय पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रबोधन किया जाता है।

इसके अलावा एक किसान एक गाय पाले, जैविक कृषि अपनाये, घर में गोबर गैस संयंत्र लगाएं, गांव को हरा-भरा रखें, पॉलिथीन मुक्त ग्राम बनाएं समरसता युक्त ग्राम बनाएं इस प्रकार के विषयों पर प्रबोधन किया जाता है।

आम लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सावधानियां बताई जाती है। सेवा इंटरनेशनल अमेरिका द्वारा प्राप्त एक आरोग्य मित्र किट भी ग्राम वासियों को प्रशिक्षित कर प्रदान की जाती है जिससे कोरोना बढ़ने पर ग्रामवासी अपने गांव में ही लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सके। यात्रा के दौरान साइकिल पर तिरंगा झंडा एवं अच्छे संदेश देने वाले पोस्टर लगाकर नारे लगाए जाते हैं।

सागर से आगे सुमरेरी ग्राम में रात्रि विश्राम होगा। 24 जनवरी को साइकिल यात्रा बेरखेड़ी होते हुए राहतगढ़ पहुंचेगी। राहतगढ़ किला परिसर में साइकिल यात्रा का समापन होगा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021