सागर (sagarnews.com)। मकरोनिया थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
फरियादी धरमदास कुर्मी निवासी रजाखेड़ी मकरोनिया ने शिकायत में बताया कि 7 फरवरी को अपने घर पर था। मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और मेरे अकाउंट ट्रांसफर की जानकारी दी। उसने कहा कि आपका एसबीआई का खाता उधमपुर जम्मू से सागर ट्रांसफर हो रहा है। आपके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा है। उसे खोलकर देखो। उसकी बातों में आकर मैंने मैसेज खोला तो मेरा फोन उसके कंट्रोल में चला गया। ठग ने मेरे खाते से 8 ट्रांजेक्शन के जरिए 3 लाख10 हजार 500 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। उसने अन्य नंबरों से भी बात की थी। धोखाधड़ी होने पर फरियादी ने मकरोनिया थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।