सागर स्मार्ट सिटी ने हासिल की 42वीं रैंक, एक साल पहले थी 71वीं रैंक

sscl-ranking

सागर (sagarnews.com)। स्मार्ट सिटी रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी ने 42वीं रैंक हासिल की है। यह भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। गुरुवार को रैंकिंग जारी की गई।

नई रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी 42वें नंबर पर है! एक साल पहले फरवरी 2021 में सागर की रैंक 71वीं थी। इसी तरह उज्जैन की वर्तमान रैंक 58, ग्वालियर की 67 और सतना की 79 रैंक है। वहीं भोपाल की रैंक 1 और इंदौर की रैंक 2 है।

विभिन्न मापदंडों पर जीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली जानकारी के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है। इन मापदंडों में पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं, फंड ट्रांसफर और फंड यूटिलाइजेशन, आउटपुट फ्रेमवर्क, एडवाइजरी मीटिंग, इंटर्नशिप पूर्ण कराना, प्रोजेक्ट वर्क आर्डर और परफार्मेंस आदि शामिल किया जाता है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021