दूसरा समीफाइनल मैच जीतकर क्रिश्चियन क्लब ने फाइनल में जगह बनाई

football-players

सागर (sagarnews.com)। रविवार को पं. दीनदयाल फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा समीफाइनल मैच क्रिश्चन क्लब ए व सागर फ्लायर क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में ट्राई ब्रेकर में क्रिश्चन क्लब के प्रांजल, सुब्बा, विशाल ने 3-1 से गोल कर फाइनल में जगह बनाई। मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर गोल करने के मूव बनाए पर मजबूत रक्षापंक्ति को भेदने में दोनों टीमों के फारवर्ड खिलाड़ी नकाम रहे।

क्रिश्चन क्लब ए विशू, कलीम, नितिन, प्रांजल का खेल पहले हाफ में शानदार रहा। सागर पलायर के खिलाड़ी तुसार, मयंक, सुजय, केशव, यशु, शुभम का शानदार खेल चला। पहले हाफ में दोनों टीमों को 1-1 कार्नर किक मिले पर दोनों टीमें गोल करने में नकाम रही। सागर फ्लायर के खिलाड़ी जैकी कुरैशी को 17 वें मि में यलो कार्ड दिया गया। क्रिश्चन क्लब के खिलाड़ी केशव द्वारा विपक्षी टीम के खिलाड़ी को बाधा पहुंचाने पर यलो कार्ड दिया गया।

दोनों ही टीमों ने पहले हाफ का खेल लगभग बराबरी का खेला। मध्यांतर तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। खेल के दूसरे हाफ में क्रिश्चन क्लब ने 3 खिलाडयि़ों का परिवर्तन किया एवं सागर फ्लायर ने एक खिलाड़ी का परिवर्तन किया। दूसरे हाफ के 14वें मिनट में सागर फ्लायर के तुसार ने पावरफुल शार्ट लगाई, जिससे क्रिश्चन क्लब के गोल कीपर विशाल भदकारिया ने शानदार बचाव किया।

दूसरे हाफ में कभी फुटबाल क्रिश्चन क्लब तो कभी सागर फ्लायर के खिलाडयि़ों के पास चलती रही। दूसरे हाफ के 19वें एवं 21वें मिनट में क्रिश्चन क्लब को 2 कार्नर किक मिली। लेकिन वह गोल करने में नकाम रहे। पलटवार करते हुए सागर फ्लायर के खिलाडयि़ों ने 3 कार्नर किक 26 वें, 28 वें एवं 30वें मिनट में हासिल किए पर वह भी गोल करने में नाकाम रहे। खेल के अंतिम समय में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। इसका निर्णय ट्राई ब्रेकर से लिया गया।

क्रिश्चन क्लब के प्रांजल, सिब्बा व विशाल गोल करने में कामयाब रहें। सागर फ्लायर के मयंक, जैकी, भास्कर गोल करने में नकाम रहें। सुजय गोल करने में कामयाब रहा। इस प्रकार क्रिश्चन क्लब ने 3 -1 से मुकाबला जीता। मैच के मुख्य निर्णायक एमएल यादव, सहायक निर्णायक राजेश यादव एवं हेमंत गंगापारी थे। खेल मैदान प्रभारी मो. नासिर मकरानी ने कहा कि केन्ट्रूमेंट बोर्ड द्वारा साफ सफाई एवं वाटरिंग नहीं करने से खिलाडयि़ों को खेलने में मुश्किल हो रही है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021