युद्धग्रस्‍त यूक्रेन से बचकर घर लौटे वेदांश ने इस तरह सुनाई अपनी आपबीती

vedansh-khare

सागर (sagarnews.com)। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे वेदांश खरे ने युद्धग्रस्‍त यूक्रेन से निकल कर वापस अपने घर पहुंचने की दास्‍तान खुद अपने शब्‍दों में सुनाई है। घर वापसी के बाद वेदांश ने प्रशासन को भी अपनी कहानी से अवगत कराया।

एकता कॉलोनी निवासी वेदांश खरे यूक्रेन में इवानो-फ्रैंकिव्स्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। उन्‍हें रूस के हमले के बाद रोमानिया की सीमा से निकलने का मौका मिला। वेदांश ने कहा कि उन्‍हें 22 फरवरी को ही सिटी सेंटर में हलचल देख कर उनके कॉन्ट्रैक्टर अभिषेक नामदेव ने बता दिया था कि वहां खतरा है और उन्‍हें अपना सामान, खाने पीने की वस्तुएं ले लेनी चाहिए। रूस ने तीन तरफ से हमला कर दिया था। उन्‍होंने हालात के मुताबिक पूरी तैयारी कर ली थी और सामान वगैरह बांध भी इकट्ठा कर लिया था।

वेदांश ने बताया कि उनके कुछ मेस के साथी पोलैंड बॉर्डर से निकल रहे थे, उसी वक्त वहा के हालात बिगड़ने लगे। लड़ाकू जहाजों की गश्त लग रही थी। एयरपोर्ट जो इवानो से दो घंटे की दूरी पर है उसे भी नष्ट कर दिया गया था। हवा के सारे मार्ग बंद होने पर हमने मीडिया की मदद से बॉर्डर खोलने का आग्रह किया था । उसी के अनुसार उन्‍होंने अपने कॉन्ट्रैक्टर के थ्रू बस अरेंज करवाई और सबसे नजदीकी रोमानिया के सुक्रेवा लैंड बॉर्डर की ओर निकल गए।

रास्ते में पूरा ब्लैकआउट था। सब जगह लोगो ने अपने घर बंद रखे थे। एटीएम, सुपरमार्केट, २४ घंटे खुले रहने वाले शॉप भी बंद थे। उन्‍हें बॉर्डर पहुंचने से पहले 15 घंटे तक चलना पड़ा क्योंकि जाम लगा हुआ था। बॉर्डर पर पहुंचने के बाद चार से पांच घंटे खड़ा रहना पड़ा और आगे की राह पूरी करने में फिर 13-14 घंटे लगे। उसके बाद वे रोमानिया की सीमा पर पहुंच गए तो जान में जान आई। फिर उन्‍हें खाना, वाईफाई आदि सभी सुविधाएं प्राप्त हुई।

वेदांश ने बताया कि वहां से वे बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे जहां से 27 फरवरी की शाम इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्‍ली आ गए। उसके बाद में भोपाल होते हुए वे सागर आए।

इससे पहले कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन वेदांश के घर पहुंचे और वेदांश को पुष्पगुच्छ देकर उसका स्वागत किया। अखिलेश जैन ने वेदांश से उसकी पढ़ाई एवं यूक्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021