सेना को बुलाया तब बुझी तिलकगंज के तेल गोदाम में लगी आग

fire-oil-godown

सागर (sagarnews.com)। तिलकगंज इलाके में स्थित तेल गोदाम में सुबह करीब 11:30 बजे लगी भीषण आग को शाम 5:30 बजे तक काबू कर लिया गया। इस दौरान आग बुझाने के लिए सागर सहित सेना, बीना रिफाइनरी और जिलेभर की फायर ब्रिगेड लगी रहीं।

दिन भर कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड की मदद से पानी और करीब 40 कैन फॉग का इस्तेमाल कर आग को नियंत्रित किया गया। आग की लपटें कम होने पर भवन की दीवारों को गिरा कर अंदर के हिस्से में पानी डालने का काम किया जा रहा है।

दोपहर में पुलिस अधीक्षक तरुण नायक भी मौके पर पहुंच गए। वहीं शाम के समय कलेक्टर दीपक आर्य घटनास्थल पर पहुंचे और आगजनी की स्थिति को देखा। तिलक गंज के एसआर ट्रेडर्स के सुरेश चंद जसवानी का यह गोदाम बताया जा रहा है।

गोदाम में हजारों लीटर तेल और घी का भंडार था। तीन माले की इस बिल्डिंग में तेल और घी के कारण देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई। आग इतनी भयंकर थी कि बिल्डिंग से उठने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।

आगजनी की बिल्डिंग से लगा ही लकड़ी का टाल भी था, जहां बिल्डिंग से बह कर निकला तेल पहुंच गया था। जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन टाल की लकड़ी और आसपास के मकानों को खाली कराकर दूसरी जगह शिफ्ट किया। पहले तो नगर निगम की फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए सेना और बीना रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया गया।

करीब दो दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वही आसपास के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस बल को भी मौके पर तैनात कर दिया गया। फिलहाल इस आगजनी में हुए नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।

आगजनी के दौरान एक समय तो ऐसा भी आया जब अनियंत्रित आग को काबू करने पुलिस अधीक्षक तरुण नायक खुद सेना की फायर ब्रिगेड पर चढ़ गए। उन्होंने खुद अपने हाथ से पाइप से पानी का प्रेशर बिल्डिंग पर मारा। वही नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार एसडीएम सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर डटे रहे।