सागर (sagarnews.com)। गर्ल्स डिग्री कॉलेज में कॉमर्स संकाय की छात्राओं को राजघाट रोड में बने नए भवन में शिफ्ट करने के विरोध में गुरुवार की दोपहर छात्राएं आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में विभाग के अतिरिक्त संचालक से मिली।
छात्राओं का कहना है कि उन्होंने बस स्टैंड स्थित कॉलेज के पुराने भवन में ही एडमिशन लिया था क्योंकि यह शहर में पड़ता है, जबकि उन्हें बगैर सूचना दिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा शहर से बाहर राजघाट रोड पर बने कॉलेज के नए परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है। अब शहर से नए भवन तक जाने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज की छात्राओं को नए भवन में ले जाने के लिए एक बस की व्यवस्था की गई है, जो कि छात्राओं के संख्या को देखते हुए ना काफी है। ऐसे में उनकी मांग है कि यह सत्र जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक उन्हें पुराने भवन में ही क्लास अटेंड करने दी जाए।
गौरतलब है कि कॉलेज की छात्राएं अपनी मांग को लेकर दर-दर भटक रही हैं। छात्राएं सागर कलेक्टर दीपक आर्य, मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन भी दे चुकी हैं। इसके बाद भी अब तक इनकी समस्या का हल नहीं हो पाया।
गल्र्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं के लिए सागर के राजघाट रोड पर डिग्री कॉलेज का नया भवन बनाया गया है। जिसमें गल्र्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं का स्थानांतरित किया गया है। छात्राओं का कहना है कि यह नया भवन राजघाट रोड पर बिल्कुल आउटसाइड में बनाया गया है। जहां सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होते हैं, कुछ दिनों पूर्व गल्र्स डिग्री कॉलेज की छात्राएं नए भवन राजघाट रोड पर जाते हुए दुर्घटना का शिकार हो गई थी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021