अखिल भारतीय असाटी समाज ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का किया अभिनंदन

Bhupendra Samman

सागर (sagarnews.com)। अखिल भारतीय असाटी समाज की ओर से यहां आयोजित एक भव्य समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का उत्कृष्ट मंत्री अवार्ड मिलने पर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने खुरई में असाटी समाज के भवन के लिए भूमि तथा निर्माण हेतु राशि आवंटित करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए।

ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्म, संस्कृति और परंपराओं से जुड़कर चलने वाला समाज का बंधन सबसे मजबूत बंधन होता है। मध्यप्रदेश में छोटे-छोटे व्यवसायों से जुड़े असाटी समाज ने अपनी मेहनत, सेवाभावना और मिलनसारिता से अपनी पहचान बनाई है। सबसे घुलमिल कर शांति और सद्भाव से रहना इस समाज की विशेषता और सफलता की कुंजी है।

उन्होंने कहा कि हमें ईश्वर ने मानव जीवन दिया है जिसमें हम सेवा और कल्याण के कार्य कर सकें। इससे समाज के लाभ के साथ मन और आत्मा को संतोष मिलता है। जीवन में एक वृक्ष लगाने से ही सबको जीवन में छाया, फल, जल संग्रहण सब मिल जाता है। इसलिए अपनी क्षमतानुसार समाज के लिए कुछ छोटा बड़ा अच्छा कार्य करते रहें।

कार्यक्रम को प्रेमप्रकाश असाटी, असाटी समाज के राष्ट्रीय संरक्षक अशोक गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, दमोह नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी, बंडा के मुरारी लाल असाटी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती शशि असाटी, समाज के युवा अध्यक्ष अंकुर असाटी, मनोहरलाल असाटी, विवेक असाटी, प्रेमप्रकाश, रामशंकर व उमाशंकर असाटी, ओमप्रकाश असाटी, पवन असाटी सहित खुरई की लगभग पूरी असाटी वैश्य समाज ऑडिटोरियम में उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार धर्मेंद्र असाटी ने किया।

एक करोड़ की लागत से बनेगी चंदेल वार्ड में लिंक रोड, भूपेंद्र सिंह ने भूमिपूजन किया

खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज यहां के भगवान दास चंदेल वार्ड में शासकीय अस्पताल से आवास कालोनी को जोड़ने वाली लिंक रोड का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य आरंभ कराया। नगरपालिका खुरई द्वारा एक करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही इस बहु उपयोगी सड़क के भूमिपूजन समारोह में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्थानीय निवासियों से कहा कि आप सभी की इच्छा के अनुरूप यह लिंक रोड बनाई जा रही है जिससे आपको शीघ्र आवागमन में बहुत सुविधा होगी। कार्यक्रम स्थल पर मंत्री श्री सिंह ने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को भी सुना और निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021