स्मार्ट रोड कॉरिडोर में पैदल चलने वालों का भी रखें ध्यान, सिंग्नल व जेब्रा क्रॉसिंग बनाएं

smart-roads

सागर (sagarnews.com)। शहर के आवागमन को सुव्यवस्थित करने के लिए स्मार्ट रोड कोरिडोर के अंतर्गत आने वाले सभी चौराहों एवं तिराहों पर आवश्यकतानुसार फ्री लेफ्ट टर्न, पैदल यात्रियों को सुविधाजनक जेब्रा क्रॉसिंग, सुन्दर आईलैंड, चौराहों से मिलने वाली सभी सडक़ों पर सिग्नल आदि व्यवस्थित होना चाहिए। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने स्मार्ट रोड कॉरिडोर जंक्शन्स डेवलपमेंट के लिए प्रस्तुत ड्राइंग डिजाइन की समीक्षा बैठक में दिए।

स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत उपस्थित रहे। उन्होंने तिली चौराहे, कलश तिराहे, वाणिज्य कर चौराहे, कालीचरण चौराहे सहित संजय ड्राइव तिराहे की प्रस्तुत ड्राइंग डिजाइन की विस्तार से समीक्षा कर ड्राइग में सुधार के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सडक़ पर पैदल चलने वालों को सुरक्षा व सुविधा प्रदान करने के लिए व्यवस्थित पाथ-वे के साथ जोड़ते हुए चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाएं व लेन मार्किंग करें। ताकि सभी पैदल यात्री सुरक्षित सडक़ पार कर सकें। चौराहों को सुन्दर बनाने के लिए आईलैंड बनाएं। आवश्यकतानुसार लेफ्ट टर्न तैयार करें। चौराहों से कुछ दूरी पर स्थल उपलब्धता अनुसार पार्किंग व्यवस्था बनाएं ताकि चौराहा पर पार्किंग समाप्त की जा सके।

बैठक में उन्होंने सिटी फॉरेस्ट परियोजना की प्रस्तुत ड्राइंग डिजाइन की भी समीक्षा की। उन्होंने सिटी फॉरेस्ट में अधिक से अधिक प्राकृतिक चीजों का उपयोग करते हुए सुंदर व व्यवस्थित निर्माण के कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यहां बने तितली पार्क की तर्ज पर अन्य पार्क भी बनाएं। सुन्दर फ्लॉवर पार्क भी बनाएं, जो यहां आने वाले नागरिकों को प्राकृतिक अनुभूति देने के साथ-साथ आकर्षित करें। छोटे छोटे तालाब विकसित करें जैसे कि कमल तालाब आदि। सडक़ निर्माण के लिए भी नेचुरल पत्थर आदि का ही उपयोग करें।

बैठक के पश्चात उन्होंने कालीचरण चौराहे से होते हुए जिला पंचायत चौराहा, वाणिज्य कर चौराहा आदि का स्थल निरिक्षण किया एवं यहां उपलब्ध स्थल के आधार पर पार्किंग आदि के निर्माण का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसई प्रवेश राठौर, पीएमसी एक्सपर्ट, डिजाइनर आदि उपस्थित रहे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021