अवैध शराब पर कार्रवाई, करीब 10 हजार की शराब जब्त

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त सीपी सॉवले के मार्गदर्शन में 21 मार्च को खुरई एवं बीना वृत अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान मप्र आबकारी अधिनियम के तहत 3 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

जिसमे 20 पाव देशी मदिरा, 3.5 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा लगभग 160 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 10550 रूपये है। दल में वृत प्रभारी आबकारी उ. निरीक्षक डीके सिंह, आरक्षक आरके मिश्रा शामिल थे।

इसी प्रकार उत्तर नगर सागर वृत अंतर्गत केंट सागर पर शिकायत के आधार पर दबिश दी गई। इस दौरान म.प्र आबकारी अधिनियम के तहत 3 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें 35 पाव देशी मदिरा बरामद किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 3500 रूपये है।