सागर (sagarnews.com)। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा अध्ययन भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अध्ययन भ्रमण में स्नातकोत्तर कक्षाओं के 50 छात्र छात्राओं सहित महाविद्यालय के शिक्षकों ने सहभागिता की।
अध्ययन भ्रमण प्रात: 8 बजे महाविद्यालय परिसर से प्राचार्य डॉक्टर जीएस रोहित द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया।
विद्यार्थियों का दल अध्ययन भ्रमण के लिए सांची के ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा पर पहुंचा। जहां पर सभी विद्यार्थियों ने सांची के स्तूप का अध्ययन किया एवं हमारी सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जाना।
यह अध्ययन भ्रमण विश्व बैंक की मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन योजना के अंतर्गत क्वालिटी लर्निंग सेंटर के रूप में महाविद्यालय की एक गतिविधि के रूप में आयोजित किया गया।
इस अध्ययन भ्रमण में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के लगभग 50 स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के साथ विश्व बैंक प्रभारी डॉक्टर इमराना सिद्दीकी, डॉ. संदीप तिवारी और डॉ. प्राची बरोलिया ने सहभागिता की।