आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी, तीन कार्यकर्ता हुई बेहोश

aanganbadi-protest

सागर (sagarnews.com)। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की निरंतर 28 दिन से चल रही हड़ताल में आज भीषण गर्मी के चलते 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेहोश हो गई जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

हडताल स्थल से 11 आंगनबाडी कार्यकर्ता अपनी मांगों की मन्नत लेकर सरे भरते हुए बाघराज मातारानी मंदिर दरबार में पहुंचकर मातारानी से शासकीय वेतन भोगी घोषित किए जाने का वरदान मांगा। संघ की अध्यक्ष लीला शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में चिलचिलाती धूप में चल रही हडताल के बाबजूद सरकार के कानो में जू नहीं रेग रहा।

राज्य भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल मीटिंग करते हुए राजधानी कूच करने का निर्णय लिया है। वरचुअल मीटिंग में दो जिलो की कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि यदि सरकार हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल को नजर अंदाज कर रही है तो वो भोपाल पहुंचकर राजा भोज तालाब, भोपाल में जल समाधि लेने में भी पीछे नहीं हटेगी। वहीं हड़ताल स्थल पर आज दिन भर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भजन गाए।

लीलाशर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार कान खोलकर सुनले यदि आंगनबाडी कार्यकर्ता /सहायिका सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं हुये तो प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका घर घर में बिगुल बजाएंगी।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021