सागर (sagarnews.com)। जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम करहद में रविवार दोपहर अचानक दो गाय लडऩे लगी और इसी दौरान पास में खड़े बालक को उन गायों का धक्का लगने से बालक पास ही में स्थित कुएं में जा गिरा, जिससे वह घायल हो गया।
जैसीनगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करहद में 10 वर्षीय रामकिशोर पिता इमरत आदिवासी गांव के सरकारी कुएं के पास खड़ा था। इसी दौरान अचानक दो गाय लडऩे लगी और उन गायों का धक्का रामकिशोर को लगा जिससे वह अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे सूखे कुएं में जा गिर गया और आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने बालक को कुएं से बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही जैसीनगर थाना के एएसआई नवरंग सेंगर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बालक को 108 एंबुलेंस की मदद से जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, स्वास्थ्य केंद्र में घायल बालक रामकिशोर का प्राथमिक उपचार किया गया, घायल रामकिशोर के हाथ-पैर में गंभीर चोट के चलते सागर रेफर किया गया है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021