सागर (sagarnews.com)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये हैं कि मालथौन ब्लाक के सभी अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय पर ही निवास करना सुनिश्चित करें। मंत्री ने चेताया है कि जो मुख्यालय पर नहीं रहेगा, उसे मालथौन ब्लाक में नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं है।
नगर परिषद मालथौन के सभाकक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विभागों की जो भी योजनाएं हैं, उनकी जानकारी मेरे पास आना चाहिए। साथ ही योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूची भी मुझे प्रस्तुत करें। जिससे पता लग सके कि योजना का लाभ पात्र हितग्राही को मिल रहा है या नहीं।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी अपनी मनमर्जी से काम करेगा तो वह परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे। अगर किसी विभाग में स्टाफ की कमी है तो इसकी जानकारी हमारे समक्ष लाई जाये। काम में अगर कोई परेशानी है तो वह बतायें। जानकारी ही नहीं देंगे तो समस्या से जूझते रहेंगे।
सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक माह सभी विभागों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह में वे भी सभी विभागों की बैठक लेकर समीक्षा करेंगे। ताकि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिल सके।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों को सक्रिय नहीं करने, लोकार्पण के बाद भी दुग्ध संघ के बंद रहने सहित अन्य लापरवाहियों पर मिशन के ब्लाक अधिकारी रजनीश दुबे को फटकार लगाई। साथ ही दुबे पर कार्रवाई हेतु कलेक्टर को पत्र भी भेजा है। मालथौन के मंडी सचिव को निर्देश दिये कि मंडी में केंटीन चालू करायें और किसानों के नि:शुल्क रूकने की व्यवस्था शीघ्र करें।
मंत्री सिंह ने 5 सडक़ों के निर्माण में हो रहे बिलम्ब पर कहा कि अगर ठेकेदार काम नहीं कर रहा है तो उसे बदल दें। उन्होंने सीएम राइज स्कूल स्थापना में हो रहे बिलम्ब पर नाराजगी व्यक्त की। सार्वजनिक राशन की समीक्षा में मंत्री सिंह ने कहा कि हर माह की 7 तारीख को राशन बांटना सुनिश्चित करें। राशन वितरण में किसी भी तरह की शिकायत नहीं आना चाहिए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021