सागर (sagarnews.com)। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हड़ताल के 32 वें दिन प्रदर्शनकारियों ने जिले की 6 परियोजना अधिकारी और 7 सुपरवाइजरों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की।
संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि हड़ताल की सफलता से बौखलाई जिले की 6 महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी व 7 सुपरवाइजर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के घर जा जा कर उन्हें मानसिक प्रताड़ना के साथ सेवाएं समाप्त करने की धमकी दे रही हैं। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन तैयार कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया है।
श्रीमति शर्मा ने कहा सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से जबरन केन्द्र खुलवा रही है और पोषण आहार बटवाने का दवाव बना रही है ताकि पोषण आहार माफिया से कमीशन ले सके।
आंदोलन के 32वें दिन आए समर्थन करने आए सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी ने मांगों को जायज और महिलाओं के हित में बताते हुए एसोसिएशन की तरफ से समर्थन देने की घोषणा की। भाजपा महिला मोर्चा नेत्री प्रतिभा चौबे ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ लोगों की चर्चा भोपाल में जारी है, शीघ्र खुशखबरी मिलेगी।
शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, शिवसेना संगठन प्रमुख हेमराज आलू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताएवं सहायिकाएं उपस्थित थी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021