राहतगढ़ वाटरफॉल को होगा कायाकल्प, कलेक्टर के साथ मंत्री पहुंचे निरीक्षण पर

waterfall-inspection

सागर (sagarnews.com)। राहतगढ़ वाटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश में अपना नाम पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित करेगा। इसके समस्त कार्य 30 जून के पहले पूर्ण करें। उक्त निर्देश राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ वाटरफॉल के निरीक्षण के दौरान विभिन्न अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, डीएफओ नवीन गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ देवेंद्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके प्रजापति, तहसीलदार कुलदीप सिंह तथा अन्य विभागों के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ वाटरफॉल का जीर्णोद्धार एवं नव-निर्माण इस प्रकार करें, जिससे सागर संभाग के साथ-साथ संपूर्ण बुंदेलखंड एवं मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में उसका नाम स्थापित हो सके। समस्त कार्य बरसात के पहले पूर्ण करें, जिससे बरसात के समय में आने वाले पर्यटक यहां के सौंदर्य से अवगत हो सकें।

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि मंत्री राजपूत की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राहतगढ़ वाटरफॉल को देश में एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना है। इसके लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए से भी अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

क्षेत्र में विकास की प्रगति देखने शुक्रवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत मौके पर पहुंचे और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहतगढ़ वाटरफॉल पर्यटन स्थल के विकास हेतु किए जा रहे समस्त कार्य गुणवत्ता से पूर्ण किए जाएं।

मंत्री राजपूत ने कहा की राहतगढ़ वाटरफॉल में सर्वप्रथम प्रवेश द्वार आकर्षक एवं भव्य बनाएं, जिससे भोपाल से आने एवं जाने वाले व्यक्तियों को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि संपूर्ण परिसर में मजबूत रेलिंग भी लगाएं एवं फॉयर टॉवर का निर्माण करें। सीढिय़ों के साथ-साथ दिव्यांग व्यक्तियों को आवागमन के लिए रेम्प भी तैयार करें एवं बैटरी गाड़ी भी उपलब्ध कराएं। छोटे-छोटे बच्चों के लिए किड्स जोन तैयार करें।

कलेक्टर ने राहतगढ़ वाटरफॉल जीर्णोद्धार एवं नव-निर्माण में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त कार्य समय-सीमा में एवं गुणवत्ता से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि परिसर में सौर ऊर्जा के माध्यम से भी व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार पर सुरक्षा चौकी निर्मित की जा रही है, जिसमें सुरक्षाकर्मी 24 घंटे संपूर्ण परिसर की सुरक्षा करेंगे। इसी प्रकार स्वल्पाहार के लिए कैफेटेरिया भी तैयार कराया जा रहा है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021