सागर (sagarnews.com)। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की परीक्षा में कड़ी सख्ती और चौकसी के बावजूद नकल का सिलसिला रुक नहीं रहा। शनिवार को एक ही दिन में 06 से नकलची पकड़े गए हैं। इसके पहले भी अलग-अलग दिनों में अब तक कुल 14 परीक्षार्थियों का यूएफएम केस बनाकर विवि को भेजे गए है।
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की परीक्षा आयोजन समिति के सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि परीक्षा भवन में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों को क्लिपपेड (तख्ती) पर्स मोबाइल बैग एवं अन्य किसी भी तरह के कागज पुर्जे को कड़े रूप में प्रतिबंधित किया गया है।
परीक्षा भवन में प्रवेश के पहले प्रत्येक परीक्षार्थी को कड़ी जांच एवं परीक्षण के दौर से गुजरना होता है। इसके बावजूद भी कतिपय परीक्षार्थी चालाकी से नकल सामग्री को छिपाकर अंदर ले जाने में सफल तो हो जाते हैं लेकिन वीक्षकों की कड़ी निगरानी में नकल करते हुए नजर आते ही उन्हें तुरंत दबोच लिया जाता है और यूएफएम के केस बनाए जा रहे हैं।
सुबह की पाली में बीएससी एवं बीकॉम के 13 तथा दोपहर की पाली में 1 परीक्षार्थि को नकल करते हुए पकड़ा जा चुका है और उनके यूएफएम के केस बनाकर विश्वविद्यालय को भेजे गए हैं।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021