पार्टी विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

congress-gyapan

सागर (sagarnews.com)। गुजरात के बड़गाम विधायक जिग्नेश मेवाणी को पालनपुर सर्किट हाऊस से असम पुलिस द्वारा भाजपा सरकार के इशारे पर योजनाबद्ध और असंवैधानिक तरीके से की गई गिरफ्तारी के विरोध में तथा विधायक मेवाणी की तत्काल रिहाई की मांग की। कांग्रेसजनों ने मप्र कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार वैभव वैरागी को सौंपा।

ज्ञापन में मप्र कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि 21 अप्रैल को गुजरात के बड़गाम विधायक जिग्नेश मेवाड़ी को पालनपुर सर्किट हाऊस से असम पुलिस द्वारा भाजपा सरकार के इशारे पर योजनाबद्ध और असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है जो भारतीय संविधान द्वारा विपक्ष और आमजन को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार का खुला उल्लंघन हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आमजनों में भय का वातावरण बनाने के लिए षडयंत्र कर विधायक जिग्नेश मेवाणी पर प्रकरण दर्ज कराकर गिरफ्तार कराने का कृत्य घोर निंदनीय हैं।  चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के निर्णयानुसार दिनांक 24 अप्रैल को संपूर्ण मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति विभाग द्वारा विधायक  मेवाणी की रिहाई की मांग को लेकर जिला स्तर पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रकट करेगा। 

चौधरी के साथ ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा सिंह बुन्देला, एनएसयूआई अध्यक्ष संदीप चौधरी, डा. प्रियंकर तिवारी, मोनू राजपूत, विनोद कुमार सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021