सागर (sagarnews.com)। Sagar Central Jail केंद्रीय जेल के विस्थापन से खाली होने वाली जमीन पर बहुमंजिला आवासीय एवं व्यवसायिक परिसर के साथ डिस्ट्रिक्ट बिजनेस सेंटर बनाया जाएगा। केंद्रीय जेल को शहर से 12 किलोमीटर दूर चितौरा में स्थानांतरित किया जा रहा है।
वर्तमान केंद्रीय जेल (Sagar Central Jail) करीब 40 एकड़ एरिया में बनी है। नई केंद्रीय जेल चितौरा में करीब 200 एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने केंद्रीय जेल के विस्थापन के लिए डीपीआर स्वीकृत कराई है।
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गोपालगंज में खाली होने वाली 40 एकड़ जमीन पर व्यावसायिक एवं आवासीय परिसर बनाया जाएगा। जिसमें 75 प्रतिशत जमीन पर आवास एवं 25 प्रतिशत जमीन पर व्यावसायिक परिसर होगा। इससे न केवल आवास की समस्या हल होगी बल्कि बीच शहर में व्यवसाय का अहम स्थान बन सकेगा।
सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल (Sagar Central Jail) की 40 एकड़ जमीन की बाजार कीमत 260 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस बहुमूल्य जमीन पर बहुंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। संपूर्ण जमीन की कीमत 42,400 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से आंकी गई है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2023