Sagar News गोपाल भार्गव ने किया हनुमंता देवी मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन

bhargav-rehali

सागर (sagarnews.com)। लोक निर्माण एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा, झागरी, सूरजपुरा एवं रोन बलेह से हनुमंता देवी तथा बुड़ार मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

गढ़ाकोटा झगरी मार्ग 15.50 किलोमीटर लागत 4186.09 करोड़ रुपए हनुमंता देवी पहुंच मार्ग1.20 किलोमीटर 175.94 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य हुआ। बुडार नाले पर 25 मीटर की पुलिया निर्माण सहित पहुंच मार्ग हेतु171.34 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में लोकनिर्माण विभाग एसडीओ साहित्य तिवारी, हरिशंकर जायसवाल सब इंजिनियर दिनेश रावत, विक्की पांडे, सुरेश कपस्या, जिला सदस्य संतोष पटेल,पूर्व नपा अध्यक्ष किशोरी कोरी, पार्षद देवेंद्र यादव, अजय नेमा, नीलेश दुबे सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

भार्गव ने हनुमंता दरबार में पहुंचकर माता के दर्शन कर पूजना अर्चना की। हनुमंता माता पहुंच मार्ग निर्माण के लिए कई किसानों ने अपनी जमीनें दान की गई है।लगभग तीन दर्जन ग्रामों के लोगो का यह आस्था का केंद्र है।

भार्गव ने कहा कि यह मार्ग बनने से हनुमंता माता के भक्तों को दर्शन के लिए आना सुगम होगा। शादीघर बनने से हजारों लोग अपने बेटे-बेटियो की शादी कर पुण्य अर्जित करते हैं। इस दौरान माता के दरबार में राधे राधे भजन मंडल के लोगो द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2023