सागर (sagar news)। पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के प्रकरण सामने आ रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे इस संबंध में जिला वार सूची प्रेषित करें।
निर्देशों के अनुसार सागर ज़िले से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों के साथ साथ कोविड केयर सेंटर में भर्ती ऐसे मरीज़ जिन्हें रेम्डिसिविर इंजेक्शन दिया गया है तथा जिन्हें डायबिटीज़ की बीमारी है। इसके साथ ही वे सभी मरीज़ जो कोरोना का उपचार पाकर ठीक हो गए हैं परंतु उन्हें रेम्डिसिविर इंजेक्शन दिया गया था और उन्हें शुगर की बीमारी है।
यह भी पढ़ें :सागर जिले में ब्लैक फंगस से निपटने की पूरी तैयारियां
इस प्रकार पोस्ट कोविड मरीज़ों की भी सूची चाही गई है जो डिस्चार्ज होकर घर पहुँच चुके हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सर्वसंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि वे यह सूची तत्काल उपलब्ध कराएँ।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें