सागर (sagarnews.com)। लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार परियोजना के तहत मंगलवार से घाटों के निर्माण का काम भी शुरू हो गया। सबसे पहले गंगा घाट का कायाकल्प किया जा रहा है। अभी स्थल समतलीकरण का काम चल रहा है।
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार परियोजना का काम चल रहा है। इस परियोजना में झील के चारों तरफ स्थित घाटों का कायाकल्प भी किया जाना है। सोमवार को ही निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर.पी. अहिरवार ने निर्माण एजेंसी को घाटों के निर्माण का काम शुरू करने के निर्देश दिए थे। निर्माण एजेंसी ने मंगलवार सुबह से ही गंगा घाट पर काम शुरू कर दिया है।
अभी गंगा मंदिर के आसपास की जमीन को समतल किया जा रहा है। इसके बाद यहां गोलाकार घाट का निर्माण किया जाएगा। छोटे मंदिर के चारों तरफ सीढियां बनेंगी और सुरक्षा की दृष्टि से रैलिंग भी लगाई जाएगी। लाइटिंग के बाद यह घाट जगमगा उठेगा और झील के चारों तरफ से दिखाई देगा। घाट का सौंदर्यीकरण होने के बाद पर्यटक भी यहां आ सकेंगे।
इसके अलावा झील को शीघ्रता से खाली करने और नाला ट्रैपिंग का काम भी चल रहा है। यदि अब बारिश नहीं हुई तो डिसिल्टिंग का काम भी जल्द शुरू हो सकेगा।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021