दीपावली पर आज पूजन के लिए अलग अलग मुहूर्त, धमधाम से मनेगा दीपोत्‍सव

teenbatti-night

स्वाति नक्षत्र में मनाया जाएगा दीपोत्सव

सागर (sagarnews.com)। स्वाति नक्षत्र में कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर आज दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजन के बाद दीपों और आतिशबाजी की रोशनी से जमीन और आसमान रोशन होंगे। दीपोत्सव के चलते बुधवार को दिनभर बाजार में जमकर खरीदी हुई। बाजार में मेले जैसा माहौल रहा। घर-दुकान और कार्यालय रोशनी से सजाए गए। शाम होते ही पूरा शहर छोटी दिवाली पर ही जगमगा उठा। लोग पूरे परिवार के साथ त्योहार की तैयारियंा करते दिखे। मार्केट में जहां लोगों की भीड़ दिखी वहीं गली-मोहल्लों में रंग विरंगी लाइटें सजती दिखाई दीं।

दुकानों और घरों में पूजन का मुहूर्त

इस दिन घर और बाहर के पूजन के लिए दीपावली का अलग-अलग मुहूर्त रहेगा। दुकान का पूजन स्वाती नक्षत्र में करना बेहद शुभ माना गया है। इसके लिए सुबह 7.25 से 9.42 तक का मुहूर्त शुभ रहेगा। तो घर के पूजन के लिए शाम 6.11 से 8.07 का मुहूर्त श्रेष्ठ माना गया है। शास्त्रों में मां लक्ष्मी का जन्म रात 11.45 बजे हुआ था। इसलिए इसे महा अमृत मुहूर्त कहा जाता है। महा अमृत मुहूर्त रात 11.45 से 12.30 तक रहेगा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021