वीडियो वायरल, ननि आयुक्त ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी को थमाया नोटिस

sagar-news-thumbnail

वीडियो वायरल, ननि आयुक्त ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी को थमाया नोटिस
जब्त किए गए हाथ ठेले से घर ले जा रहे थे सब्जियां
सागर (sagarnews.com)। विगत दिन कटरा क्षेत्र से जब्त किए गए सब्जी व्यापारी के हाथ ठेला से सब्जियों को पन्नी में भरकर घर ले जा रहे कर्मचारियों का वीडियो वायरल हुआ। अब इस मामले में नगर निगम आयुक्त ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी शिव रैकवार को नोटिस देकर 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने की बात कही है।
गौरतलब है कि विगत दिन कटरा क्षेत्र में नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने कार्रवाई करते हुए कटरा बाजार से सब्जी के हाथ ठेलों को जब्त किया था। जब्ती की सब्जी को पन्नियों में भरकर ननि के कर्मचारी घर ले जा रहे थे, कि किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद ननि की कार्यप्रणाली की किरकिरी हुई तो आनन-फानन में नगर निगम आयुक्त ने अब अतिक्रमण शाखा प्रभारी शिव रैकवार को नोटिस दे दिया है। नोटिस में कहा गया है कि वीडियो में आपका यह कृत्य सेवा भर्ती नियमों के खिलाफ है, 3 दिन में जवाब दो और संतोष जनक जवाब न होने पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए तैयार रहो।
वीडियो वायरल, ननि आयुक्त ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी को थमाया नोटिस

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →