सागर (sagar news)। कलेक्टर दीपक सिंह ने मंगलवार दोपहर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के ICU वार्ड में भर्ती CoronaVirus से पीड़ित 17 वर्षीय युवती से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
कोरोनावायरस से पीड़ित युवती कुछ दिन पहले गंभीर अवस्था में बीएमसी (BMC) के आइसीयू वार्ड में भर्ती हुई थी। उसे ऑक्सीजन सपोर्ट भी किया गया था। बीएमसी के स्टाफ के इलाज के पश्चात अब पूर्ण स्वस्थ है एवं डिस्चार्ज होने की स्थिति में है।
जब कलेक्टर ने युवती से वीडियो कॉल के जरिये बात की तो युवती ने बताया कि वह बीएमसी में अपने इलाज से संतुष्ट है और बेहतर इलाज के चलते अब स्वस्थ हो रही है। युवती ने कलेक्टर को भोजन एवं अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने प्रशासन के साथ-साथ बीएमसी के प्रबंधन का भी शुक्रिया अदा किया।
कलेक्टर ने युवती से कहा कि यदि उसे किसी चीज की आवश्यकता हो या असुविधा लगे तो तत्काल उन्हें फोन पर सूचित करे। युवती ने उम्मीद जताई कि स्वस्थ होकर एक-दो दिन में वह डिस्चार्ज होकर अपने घर जा सकेगी।