सीएम शिवराज सिंह जैसीनगर के ग्राम चकेरी के ग्राम वासियों से करेंगे वर्चुअल संवाद

cm-chakeri

सागर (sagarnews.com)। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण नलजल योजनाओं के ग्रामों में जन – संवाद कार्यक्रम में 4 फरवरी कोसायं 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जैसीनगर के दूरस्थ ग्राम चकेरी के निवासियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में 10 जिलों के चयनित ग्रामों में नल जल योजनाओं के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से संवाद करेंगे।

जल संसाधन विभाग खुरई के कार्य पालन यंत्री आरएल सेकवार ने बताया कि मुख्यमंत्री जैसीनगर विकासखंड के ग्राम चकेरी में नल जल योजना के संबंध में ग्राम वासियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। वर्चुअल संवाद में योजनाओं का पूर्ण विवरण कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा आपको उपलब्ध कराया जाएगा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021