घटिया उर्वरक बेचने वाली तेलंगाना की कंपनी पर कार्रवाई

fertilizer-godown

सागर (sagar news)। तेलंगाना की एक कंपनी की खाद के नमूने जांच में अमानक पाए जाने के बाद पशासन ने कंपनी और स्‍थानीय विके्रेता को नोटिस जारी किए हैं।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार (24 जून) को मेसर्स मोदी ट्रेडस प्रो बीतेश जैन बरोदियाकलॉ, मालथौन, मेसर्स वंदना ट्रेडर्स प्रो. जिनेन्द्र कुगार जैन गालथौन के यहाँ से इन्टरनेशनल लिमि. सिकंदराबाद (तेलंगाना) की कम्पनी का सि.सु.फा. के उर्वरक नमूने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मालथौन द्वारा लिए गए थे।

मेसर्स दिनेश कुमार जैन, बण्डा प्रो दिनेश कुमार के यहाँ से आई.पी.एल. लिमि. कम्पनी का डीएपी का उर्वरक नमूना वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बण्डा द्वारा लिये गये थे । इन नमूनों की जांच करने के बाद प्रयोगशाला को अमानक परिणाम प्राप्त हुए। प्राप्त परिणाम के आधार पर संबंधित संस्था, कम्पनी को कारण बताओ नोटिस एवं विक्रय प्रतिबंध किया गया है।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020