सागर सहित पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

cm-parade

मंत्री-मंडल के सदस्यों ने जिलों में किया ध्वजारोहण

सागर (Sagar News)। सागर सहित पूरे प्रदेश में 73वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। मंत्रीमंडल के सदस्यों ने जिलों में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। मंत्री-मंडल के सदस्यों ने स्कूल में विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया।

मंत्री-मंडल के सदस्य हर्ष यादव ने सागर, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने खंडवा, सज्जन सिंह वर्मा ने देवास, हुकुम सिंह कराड़ा ने शाजापुर, डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड, बाला बच्चन ने बड़वानी, आरिफ अकील ने सीहोर, बृजेन्द्र सिंह राठौर ने निवाडी, प्रदीप जायसवाल ने सिवनी, लाखन सिंह यादव ने ग्वालियर, तुलसीराम सिलावट ने इंदौर, गोविंद सिंह राजपूत ने टीकमगढ़, ओमकार सिंह मरकाम ने डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन, प्रियव्रत सिंह ने राजगढ और सुखदेव पांसे ने बैतूल में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इमरती देवी ने दतिया में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कलेक्टर ने किया।

मंत्री उमंग सिंघार ने धार, जयवर्धन सिंह ने आगर मालवा, जीतू पटवारी ने उज्जैन, कमलेश्वर पटेल ने सीधी, लखन घनघोरिया ने रीवा, महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने गुना, पी.सी. शर्मा ने होशंगाबाद, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिवपुरी, सचिन सुभाष यादव ने खरगोन, सुरेन्द्र सिंह बघेल ने झाबुआ और तरूण भनोत ने जबलपुर में ध्वजारोहण किया।

प्रदेश के 21 जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। ये जिले हैं श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, बुरहानपुर, विदिशा, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, छिंदवाडा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिंगरौली, सतना और मण्डला।


For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2019

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →